तहसील मुख्यालय से भाकियु डब्ल्यु का धरना समाप्त

तहसील मुख्यालय से भाकियु डब्ल्यु का धरना समाप्त
फोटो तहसील पर धरना देते किसान

नकुड 19 अक्टुबर इंद्रेश। भारतीय किसान युनियन वेलफेयर को हुक्का प्रकरण पर तहसील मुख्यालय पर दिया गया धरना प्रदर्शन एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।

भाकियु डब्ल्यु के कार्यकर्ता एसडीएम की कथित अभद्रता विरोध मे क्षेत्र पंचायत कार्यालय के परिसर मे शुक्रवार को धरने पर बैठे थे । शाम के समय वे हुक्का लेकर तहसील परिसर मे धरने पर बैठ गये । उन्होंने हुक्के को किसानो की आन बान शान का प्रतीक बताया । साथ युनियन की अध्यक्ष ऋतु सैनी ने आमरण अनशन की घोषणा भी कर दी थीं । गौरतलब है कि पहले भी इसी हुक्के को लेकर किसानो व एसडीएम मे तनातनी हो गयी थी। एसडीएम ने किसानो को फटकार लगाकर उनका धरना हटवा दिया थां ।

पंरतु कुछ देर बाद ही एसडीम संगीता राघाव ने किसानो के बीच आकर उन्हे समझाया कहा कि नागल राजपूत मे तालाब के मामले मे गलत रिपोर्ट देने वाले लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई होगी ं। साथ तालाब से अवैध कब्जा भी हटवाया जायेगा। जिसके बाद थोडी देर बाद ही किसानो ने अपना अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर युनियन के अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा , महिला शाखा की अघ्यक्ष ऋतु सैनी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य त्यागी, जिलाध्यक्ष रमेश त्यागी , सुशील सैनी , रविंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *