कडाके की ठंड मे भी जारी है बिजलीघर पर भाकियु का धरना

कडाके की ठंड मे भी जारी है बिजलीघर पर भाकियु का धरना
फोटो बिजलीघर का गेट बंद कर धरने पर बैठे किसान

नकुड 9 जनवरी इंद्रेश। स्थानीय बिजलीघर म ेचल रहा भाकियु का धरना बाईवे दिन भी जारी रहा। किसानों ने कहा बिजली अधिकारी किसानो की समस्याओ का समाधान नही ंकरना चाहते। किसानो ने बिजलीघर के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर अपना रोष जताया।

गुरूवार को किसानो ने बिजलीघर के मैन गेट पर तालाबंदी कर दी। उन्होने कहा कि किसान भीषण ठंड के बावजूद अपनी समस्याओ के समाधान के लिये लोकतांत्रिक ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे है। प्रशासनिक अधिकारी मान चुके है कि किसानो की समस्याऐं जायज है। उनका समाधान होना चाहिए। पंरतु विभागीय अधिकारी किसानो की समस्याओ का समाधान नहंी करना चाहते। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकारे किसान विराध्ेाी है। उन्हे किसानो का दर्द महसूस नहीं होता।

फोटो बिजलीघर का गेट बंद 

इस मौके पर बलेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता संजय चौधरी, तहसील अध्यक्ष कुलविंद्रसिंह, धीरसिंह राजकुमार , अंग्रेज , डा0 इदरीश, अमरीश, रामफल, गुरमीतसिंह, अनिल कुमार, आदि उपस्थित रहे।

कनेक्शन कटने से परेशान उपभोक्ता ने कहा जायेगा न्यायालय

गुरूवार को बिजली अधिकारियो ने बकाया बिजली बिल जमा न होने के आरोप मे मोहल्ला चौधरियान निवासी जयप्रकाश का बिजली कनेक्शन काट दिया। नाराज जयप्रकाश ने आरोप लगाया कि बिजली अधिकारियो ने उसका कनेक्शन गलत ढंग से काटा है। उसने सितंबर माह में 1734 रूपये का बिजली बिल जमा कराया था। उसके बाद उसके पास कोई बिल नंही आया। बिजली अधिकारियो ने बिना किसी सूचना के उसका कनेक्शन काट दिया। वह अधिकारियो के खिलाफ उपभोक्ता फोरम मे शिकायत करेगा। उधर अवर अभियंता दिनेश गुप्ता का कहना है कि बकाया बिल होने के कारण निर्धारित नियमो के अनुसार कनेक्शन काटा गया है।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *