दसवे दिन भी बिजलीघर पर भाकियु का धरना जारी, बारिश के बावजूद धरना स्थल पर डटे हुए है किसान
- फोटो बारिश मे धरना स्थल पर बैठे किसान
नकुड 28 दिंसबर इंद्रेश। अधिशासी अभियंता के निलबंर के बावजूद खेतो मे हाई टेंशन लाईन निकालने से नाराज भारतीय किसान युनियन टिकैत का धरना दसवे दिन भी जारी है। बरसात व कडाके की ठंड के बावजूद किसान बिजली घर पर डटे हुए है।
भाकियु युवा के नेता मेवाराम ने बताया कि लाईन बनाने वाली कार्यदायी संस्था एलएनटी के कर्मचारी स्थानीय अधिकारियो व कर्मचारियो व पुलिस बल को साथ लेकर मनमाने ढंग से लाईन बनाने का काम कर रही है। सहजवी निवासी किसान सुशील कुमार का कहना है कि उसने खेत मे ही अपना निवासी बना रखा है। मकान के सामने पीपल के पेड खडे है। एलएनटी ने पीपल के पेड काटकर उसके मकान के सामने से हाई टेंशन लाईन बना दी। वह सात महिने से बिजली विभाग के अधिकारियो के चक्कर लगाता रहा पंरतु उसकी समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
किसानो कहना है कि दौराला , बंदाहेडी, व छाप्पुर के किसानो की भी ऐसी ही कहानी है। अधिकारियो ने मनमाने ढंग से सर्वे रिर्पोटको धता बताकर लाईने खिंचवा दी। केाई अधिकारी किसानो की समस्या को सुनने वाला नहीं है। वे रात दिन धरना दे रहे है। पंरतु अधिकारियो को कोई परवाह नहंी है। एसडीएम ने दो बिजली अधिकारियो को समस्या के समाधान के लिये दो दिन का समय दिया था। जो आज समाप्त हो गया है। लेकिन कुछ नंही हुआ। एक दिन वे एसडीएम की कार्रवाई की प्रतिक्षा करेगे।
यंदि समाधान नहीं हुआ तो आदंोलन चलाने के लिये बनी कमेटी का जो भी निर्णय होगा उसका पालन करेगे। धरने पर मौजूद किसान सेठपाल, कमलेश चैधरी, प्रवीण कुमार, कपिल त्यागी, आदि ने बताया कि उनका आंदोलन जारी रहेगा।
उधर बताया जा रहा है कि स्थानीय अधिशासी अभियंता को शासन ने लापरवाही के आरोप मे निलंबित कर दिया है। शासन की कार्रवाई से किसानो को सकून तो हैं पंरतु समस्या का समाधान न होने से वे नाराज भी है। उनका आरोप है कि ऐेसे भी किसान है जिनके मनमाने बिल भेजे जा रहे है।