गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर भाकियू टिकैत का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा

गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर भाकियू टिकैत का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा
  • सहारनपुर में मांगों के समर्थन में धरना देते भाकियू टिकैत से जुड़े किसान।

सहारनपुर। गन्ना मूल्य में वृद्धि और बकाया भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत भाकियू कार्यकर्ताओं ने खनन परिसर से जुलूस निकाल नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संतोष बहादुर सिंह को सौंपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व राष्ट्रीय सचिव विनय कुमार, मंडल अध्यक्ष चैधरी अशोक कुमार और जिला अध्यक्ष नरेश स्वामी ने किया। नेताओं ने कहा कि देश में हर वस्तु के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन गन्ना मूल्य वर्षों से स्थिर है, जिससे किसान आर्थिक और मानसिक संकट से गुजर रहे हैं। उन्होंने सरकार से शीघ्र गन्ना मूल्य वृद्धि करने और बकाया भुगतान दिलाने की मांग की।

इस अवसर पर अरुण राणा, श्यामवीर सैनी, चैधरी राजपाल, रघुवीर, अमित मुखिया, आदिल भूरा प्रधान, सतपाल सैनी, संजय चैधरी, सुबोध कुमार, चैधरी नसीब, तहसील साहिल, आजम, सुरेंद्र, मोनू मलिक एवं उमेश त्यागी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।