एडीएमई से मिला भाकियू टिकैत का प्रतिनिधिमंडल, की  विगत वर्ष के गन्ना मूल्य का शीघ्र भुगतान की मांग

एडीएमई से मिला भाकियू टिकैत का प्रतिनिधिमंडल, की  विगत वर्ष के गन्ना मूल्य का शीघ्र भुगतान की मांग
  • सहारनपुर में अपर जिलाधिकारी से मुलाकात करते किसान।

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसानों अपर जिलाधिकारी से  किसानों का विगत वर्ष का गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र दिलाने की मांग की है। भाकियू टिकैत का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय सचिव  चैधरी विनय कुमार एवं जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी के नेतृत्व कलैक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधकारी वित्त एवं राजस्व से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं ंसे अवगत कराया।

किसान प्रतिनिधियों ने मांग करते हुए कि विगत वर्ष का गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र कराने की मांग की। किसान व गन्ना सहकारी समितियों पर डीएपी का उपलब्धता कराई जाए। उन्होंने कहा कि धान का पंजीकरण करने में विलम्ब हो रहा है जिसे सरल किया जाये। जिस पर अपर जिलाधिकारी एफ ने किसान प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जो समस्याएं उनके संज्ञान में लायी गयी है। उनका शीघ्र की निस्तारण कराये जाने का हरसभंव प्रयास किया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अशोक चैधरी, अरूण राणा, अमित मुखिया, बबलू पनियाली के अलावा सभी ब्लाक एंव तहसील अध्यक्ष सहित भारी संख्या में किसान शामिल रहे।