भाकियु टिकैत ने आगामी गन्ना सत्र के लिये लाभकारी गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की

नकुड 9 अक्टुबर इंद्रेश। भारतीय किसान युनियन आगामी गन्ना सत्र के लिये लाभकारी गन्ना मूल्य की घोषणा कराने की मांग की है। किसानों ने चेताया कि किसान आगामी सतरह अक्टुबर को जिलामुख्यालय पर पंचायत कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। किसानो अपनी मांगो के सबंध मे चारसुत्री ज्ञापन एसडीएम को सोंपा
यहंा क्षेत्र पंचायत के सभाकक्ष मे आयोजित भाकियु टिकैत की मासिक पंचायत मे किसानो ने कहा कि क्षेत्र मे बिक रही नकली कीटनाशक दवाऐं किसानो के लिये परेशानी का सबब बन रही है। जिससे किसानो को दोहरा नुकसान हो रहा है। एक तरफ ये दवाये फलस पर असर नंही करती जिससे फसले बरबाद हो जाती हैं दुसरे किसानो र्को आिथर््ाक नुकसान भी उठाना पडता है।
किसानों कहा कि क्षेत्र मे होने वाले छोटे मोटे विवादो ,झगडो को थाना स्तर पर ही समझोतों के माध्यम से निपटाया जाना चाहिए। ताकि विवाद आगे नं बढे। किसानो ने गांव मे लेखपालो के न जाने पर नाराजगी जतायी । कहा कि कम से कम एक दिन लेखपाल गांव मे बैठककर किसानों की समस्याओं का समाधान करे।
पंचायत मे किसानों ने क्षेत्र मे नशे के कारोबार पर र ोष जताया। कहा कि इससे परिवार बरबाद हो रहे है। पुलिस नशे के अवैध कारोबार करनेवाले तस्करो ंके खिलाफ सख्त कार्रवाई नंही कर रही है। जिससे यह अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है। इस पर तुरंत रोक लगायी जानी चाहिए। इस मौके पर राजभुषण को युवा भाकियु का ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया है। किसानो की समस्याओ से संबधित ज्ञापन एसडीएम सुरेंद्र कुमार को दिया गया। किसानों ने इन समस्याओ को तुरंत निस्तारण कराने की मांग की।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष बलेंद्र सिंह प्रवीण कुमार, नेत्रपाल , संजीव प्रधान, कापिल त्यागी, अनिल त्यागी, श्यामसिंह, विश्वास आर्य, तैयब हुमा, सरदार बलदेवसिंह, अमित कुमार राशिद आदि उपस्थित रहे।