विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू टिकैत के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू टिकैत के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में बेहट तहसील प्रांगण में आयोजित पंचायत को सम्बोधित करता वक्ता।

बेहट। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश सचिव चौ. वीरेंद्र सिंह ओहलान ने कहा कि विद्युत विभाग किसानों का उत्पीडऩ कर रहा है। यदि विद्युत विभाग ने किसानों का उत्पीडऩ बंद नहीं किया तो मजबूतर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

चौ. वीरेंद्र सिंह ओहलान बेहट तहसील प्रांगण में आयोजित मासिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा कभी अधिक बिल भेजकर तो कभी ट्यूबवैल पर मीटर लगाने के नाम पर किसानों का उत्पीडऩ किया जा रहा है जिसे भाकियू टिकैत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। जिलाध्यक्ष चौ. राजपाल सिंह ने कहा कि किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं होने से किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है तथा बच्चों की स्कूल की फीस नहीं दे पा रहा है। इसके बावजूद भी सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गम्भीर नहीं है। उन्होंने किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान जल्द से जल्द दिलाने की मांग की।

मंडल महासचिव डा. राजवीर सिंह ने कहा कि पूरे जनपद में बुखार महामारी की तरह फैला हुआ है परंतु सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिला महासचिव चौ. जिले सिंह व अजय काम्बोज ने कहा कि आवारा पशु किसानों को तहस-नहस कर रहे हैं। उन्होंने आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में छोडऩे की मांग की। चौ. सुरेश पाल ने कहा कि किसानों का उत्पीडऩ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी समस्याओं को गम्भीरता से लिया जाएगा।

बैठक के बाद किसानों ने उपजिलाधिकारी दीपक कुमार को पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की। बैठक में मनोज काम्बोज, शोवेंद्र काम्बोज, पारित उपाध्याय, मंसूर अहमद, राजकुमार राणा, बिरम सिंह राठौर, जसवीर राणा, जनक राठौर, सतयपाल सिंह, सरवेश कुमार, मुकेश कुमार, विवेक काम्बोज, बुरहान अहमद, आरिफ मिर्जा, अभिमन्यु, बिजेंद्र, मौ. इसरान, मौ. रागिब, मंजेश काम्बोज, राकेश कुमार, प्रधान बबलू सैनी, संजय प्रधान, चरणसिंह राठौर, यशपाल सिंह, अंकुर चौधरी आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार