भाकियू के पदाधिकारियों ने मिल प्रबंधन से जताई नाराजगी
सहारनपुर [24CN] । भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक से जुड़े किसानों ने दया शुगर मिल प्रबंधन से मुलाकात कर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र ही गन्ना मूल्य भुगतान कराने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के पदाधिकारी व क्षेत्र के किसान एकत्र होकर मुजफ्फरनगर रोड स्थित दया शुगर मिल पहुंचे जहां भाकियू पदाधिकारियों ने बैठने की व्यवस्था न मिलने पर नाराजगी जाहिर की तथा फर्श पर ही बैठ गए। किसानों का कहना था कि इससे हमारे मान-सम्मान को ठेस पहुंची है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उनका कहना था कि मिल अधिकारी बार-बार वायदे ही कर रहे हैं परंतु किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। दया शुगर मिल के सीईओ आदित्य काम्बोज, जीएम केन रविंद्र ग्रेवाल, एचआर राहुल सिंह ने किसानों के सामने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पिछले सत्र का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र ही कराने का आश्वासन दिया। जीएम केन रविंद्र ग्रेवाल ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि पिछले सत्र का 17 नवम्बर तक का भुगतान दस दिन के अंदर करा दिया जाएगा जिसका पैसा किसानों के खाते में 20 जनवरी तक पहुंच जाएगा तथा बकाया भुगतान के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान भाकियू के पदाधिकारी डा. नरेश यादव, डा. रणवीर, रमेश चौधरी, विनोद चौधरी, चौ. धर्मवीर सिंह, मांगेराम चेयरमैन, रोहताश, बिट्टू, फूल कुमार, रविंद्र उर्फ टोनी, सुखवीर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
