shobhit University Gangoh
 

भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
  •  गुरुवार को केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में भाजपा के नागल मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।

नागल [24CN] : इस अवसर पर रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के चलते पार्टी लगातार चुनाव जीत रही है, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच के चलते सभी योजनाएं अंतिम छोर तक पहुंच रही हैं, सरकार ने ग्रामीण अंचलों में महिलाओं को निशुल्क गैस वितरित कर महिलाओं में फैल रही सांस व आंखों की बीमारियों से राहत दिलाने का काम किया है, सरकार ने पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाकर अटल जी के स्वस्थ देश के सपने को साकार किया है।
शिविर में पहले दिन कार्यकर्ताओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।
शिविर में मंडल प्रभारी मेलाराम पंवार, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष पवन त्यागी, चौधरी राजवीर सिंह आदि ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इससे पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने शिविर का दीप जलाकर शुभारंभ किया। इस दौरान मान सिंह सैनी, विजयपाल सिंह, पपिन चौधरी, विपिन आर्य, हरीश त्यागी, मुकेश माहेश्वरी, राजकुमार चौधरी, रजनी राणा, राकेश सहल, उषा उपाध्याय, सत्येंद्र वैदिक आदि रहे।

Jamia Tibbia