नकुड में प्रमुख पद पर भाजपा के सुभाष चौधरी ने बडे अंतर से जीत दर्ज की

नकुड में प्रमुख पद पर भाजपा के सुभाष चौधरी ने बडे अंतर से जीत दर्ज की

नकुड [इंद्रेश]। क्षेत्र पंचायत प्रमुखी के चुनाव में नकुड विकास खंड मे भाजपा प्रत्याशी ने एक तरफा जीत हासिल की है। जबकि विपक्षी प्रत्याशी को बडी हार का सामना करना पडा।
क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी सुभाष चौधरी ने 75 मत हासिल कियें जबकि विपक्षी मनोज चौधरी को मात्र 28 मतो पर ही संतोष करना पडा। सुभाष चौधरी ने 47 मतो के बडे अंतर से जीत हासिल की। संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी की बडी हार से विपक्ष को किरकिरी का सामना करना पडा।

इससे पूर्व सुबह से तीन बजे तक भारी सुरक्षाबल के साथ मतदान शुरू हुआ। दुपहर बाद तीन बजे तक मतदान पूरा होने के बाद मतगणना शुरू हुई। आयुष मंत्री डा0 धर्मसिंह सैनी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की बडे अंतर से जीत ने साफ कर दिया है किजनात विपक्ष बातो मे आने वाली नंही है। उन्होने विजयी प्रत्याशी को बधाई दी साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओ को पार्टी की नीतियों को आमजन तक पंहुचाने का आहवान किया।

इस मौके पर अनिल डायरेक्टर, संजीव चौधरी पवनसिंह राठौर , मयंक चौधरी , चौ0 हरिपालसिंह, संजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार