बिहार चुनाव के Exit Poll पर सामने आया भाजपा का बयान, कहा- ‘एकतरफा लहर थी…’

बिहार चुनाव के Exit Poll पर सामने आया भाजपा का बयान, कहा- ‘एकतरफा लहर थी…’

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का आयोजन पूरे उत्साह के साथ संपन्न हो चुका है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए 6 नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों और 11 नवंबर को 122 सीटों के लिए वोटिंग हुई है। अब जनता और राजनीतिक दलों सभी को इंतजार 14 नवंबर का है जब निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा। हालांकि, परिणाम से पहले कई संस्थानों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं। इन एग्जिट पोल में NDA गठबंधन को भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए दिखाया जा रहा है। अब इन एग्जिट पोल पर भाजपा का की ओर से पहला रिएक्शन सामने आ गया है।

क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल?

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार को समाप्त हो गया। इसके बाद सामने आए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में NDA की जीत की भविष्यवाणी की गई है। वहीं, महागठबंधन को दूसरे नंबर पर बताया गया है। वहीं, पहली बार चुनाव लड़ रही प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जन सुराज’ के निराशाजनक प्रदर्शन की संभावना जताई गई है।

भाजपा ने क्या कहा?

बिहार में विधानसभा चुनाव के संपन्न होने और एग्जिट पोल के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विश्वास जताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को भारी बहुमत मिलेगा और जीत होगी। भाजपा ने जोर देकर कहा है कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में मतदाताओं के बीच ‘एकतरफा लहर’ थी।

बिहार चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- “इस चुनाव में बिहार के मतदाताओं ने अभूतपूर्व उत्साह का प्रदर्शन किया है। इसका प्रमाण ऐतिहासिक रूप से दर्ज मतदान प्रतिशत है। यह बिहार की जनता की अपनी लोकतांत्रिक चेतना में अटूट आस्था का भी परिचायक है।” केंद्रीय मंत्री ने कहा, “जिस प्रकार माताओं, बहनों, युवाओं और समाज के सभी वर्गों ने इस चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लिया है, उससे यह स्पष्ट है कि बिहार एक बार फिर विकास, सुशासन, स्थिरता, शांति और समृद्धि की निरंतरता के लिए राजग को चुनने जा रहा है।”

एनडीए को 147-167 सीटें मिलने की संभावना- इंडिया टीवी-मैट्रिज

लगभग सभी एग्जिट पोल्स ने सत्तारूढ़ एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की है। इंडिया टीवी द्वारा मैट्रिज के सहयोग से किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, एनडीए को 147-167 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि महागठबंधन को 70 से 90 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को लगभग दो से आठ सीटें मिल सकती हैं।


Leave a Reply