चुनाव हार रहे अवध ओझा से जब मिलने पहुंच गए बीजेपी के रविंदर नेगी, मजेदार वीडियो आया सामने

चुनाव हार रहे अवध ओझा से जब मिलने पहुंच गए बीजेपी के रविंदर नेगी, मजेदार वीडियो आया सामने

नई दिल्लीः पटपड़गंज विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती CWG स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मतगणना केंद्र पर पर हो रही है। मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती के दौरान पटपड़गंज के बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा से हाथ मिलाया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल चौधरी से भी हाथ मिलाया। बीजेपी नेता रविंदर सिंह नेगी ने पटपड़गंज से लगातार आगे चल रहे हैं। वह हर राउंड में अपनी बढ़त को आगे बढ़ा रहे हैं।

रविंदर सिंह नेगी ने बनाई भारी बढ़त

चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए रुझानों में पटपड़गंज से रविंदर सिंह नेगी उर्फ रवि नेगी जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। वह पिछले चुनाव 2020 में जीतते रह गए थे। उन्होंने पिछले चुनाव में मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी। वह करीब तीन हजार वोटों के अंतर से हार गए थे। नेगी ने इस बार शुरू से ही बढ़त बनाई हुई है। आम आदमी पार्टी 2014 से ही इस सीट पर लगातार जीत रही थी। यहां से मनीष सिसोदिया विधायक चुने जाते रहे हैं लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी सीट बदल दी थी और अवध ओझा को अपना उम्मीदवार बनाया था।

 

 

मतगणना के रुझानों में बीजेपी को बहुमत

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए जारी मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत को हासिल कर लिया है। बीजेपी दिल्ली में 27 साल बाद सरकार बनाती दिख रही है। शुरुआती रुझानों में भाजपा को महत्वपूर्ण बढ़त मिलने के बाद पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा। उन्होंने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि अभी तक के नतीजे हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं, लेकिन हम अंतिम नतीजों का इंतजार करेंगे।


विडियों समाचार