धूमधाम से मनाया भाजपा का स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया भाजपा का स्थापना दिवस
  • सहारनपुर में भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । भारतीय जनता पार्टी की जिला व महानगर इकाई द्वारा पार्टी का 41वां स्थापना दिवस बड़ी उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा का परचम लहराने का संकल्प लिया गया। स्थानीय दिल्ली रोड स्थित जिला कार्यालय पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश ने पार्टी का ध्वज लहराया। तत्पश्चात सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भारत माता, डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि भाजपा एक विचारधारा है जिसकी शुरूआत डा. श्यामप्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से प्रेरणा लेकर की गई है।

उन्होंने कहा कि एक समय यह था कि जब अपनी स्थापना के बाद पहले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मात्र दो सीट जीती थी लेकिन भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं के हौंसलों में कभी कमी नहीं आई और ऐसे अनेक कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व बलिदान के कारण ही आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता किसी स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रवाद के विचारों से ओतप्रोत होकर काम करता है। राकेश जैन ने कहा कि भाजपा ने 41 वर्षों की इस यात्रा के दौरान अनेक पड़ाव देखे परंतु कभी भी अपनी विचारधारा व आदर्शों से समझौता नहीं किया और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि जब केवल एक वोट के कारण अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार गिर गई थी। उन्होंने कहा कि आज के दिन वह सभी कार्यकर्ताओं की ओर से उन सभी दिवंगत कार्यकर्ताओं को नमन करते हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन भाजपा को समर्पित कर दिया।

तत्पश्चात सभी पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सम्बोधन सुना। इस दौरान महानगर के सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान महामंत्री किशोर शर्मा, शीतल विश्नोई, विपिन कुमार, पुनीत त्यागी, प्रवीण छाबड़ा, गौरव गर्ग, अरूण लोधी, ठाठसिंह, उमेश धीमान, यशपाल सिंह, विनीत गुप्ता, आदित्य भारद्वाज, सत्यम कश्यप, रघुराज सिंह आदि मौजूद रहे।