महाराष्ट्र: CM पद की रेस के बीच भाजपा का बड़ा कदम, इन दो दिग्गज नेताओं को बनाया पर्यवेक्षक
महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम को सामने आए एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत गया है। हालांकि, महायुति गठबंधन यानी भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के बीच अब तक ये फैसला नहीं हो पाया है कि राज्य में मुख्यमंत्री पद किस नेता को दिया जाएगा। हालांकि, इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने महाराष्ट्र के लिए निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है।