भाजपाइयों ने किया योजना आयोग के उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत

भाजपाइयों ने किया योजना आयोग के उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत
  • सहारनपुर में योजना आयोग के उपाध्यक्ष का स्वागत करते भाजपाई।

सहारनपुर [24CN] । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता चौ. राजसिंह माजरा व रजनीश चौधरी के नेतृत्व में उत्तराखंड योजना आयोग के उपाध्यक्ष व दर्जा कैबिनेट मंत्री विनय सिंह रोहिला का सहारनपुर आगमन पर जेल चुंगी पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष व दर्जा काबीना मंत्री विनय रोहिला जनपद के कस्बा अम्बेहटा पीर के मूल निवासी हैं। उत्तराखंड राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद श्री रोहिला आज पहली बार सहारपुर पहुंचे जहां भाजपा की जिला व महानगर इकाई द्वारा सक्रिट हाऊस में उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा गया था परंतु उत्तर प्रदेश के गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा के पिता रणवीर सिंह का निधन होने के चलते स्वागत कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। इसके बावजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला सहकारी बैंक के निदेशक चौ. राजसिंह माजरा व उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता रजनीश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान युवा नेता सिद्धार्थकांत सिंह भी मौजूद रहे।


विडियों समाचार