दीवार निर्माण में अनियमितता मिलने पर भाजपाइयों ने जताया रोष

दीवार निर्माण में अनियमितता मिलने पर भाजपाइयों ने जताया रोष
  • सहारनपुर में कम्पनी बाग में दीवार निर्माण में अनियमिता पर रोष जताते भाजपाई।

सहारनपुर [24CN] । नेताजी सुभाष चंद्र बोस गार्डन से सटे कब्रिस्तान की दीवार के निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त रोष व्यक्त किया तथा कम्पनी गार्डन के संयुक्त निदेशक को मौके पर बुलाकर अनियमितताओं को दूर कराए जाने की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार नेताजी सुभाष चंद्र बोस गार्डन कम्पनी बाग में अधिकारियों की देखरेख में गार्डन व कब्रिस्तान के मध्य दीवार का निर्माण कराया जा रहा है। आज सुबह कम्पनी बाग में घूमने आने वालों ने निर्माण कार्य में अनियमितता देखी जिसमें गार्डन के अधिकारियों की देखरेख में निर्माणाधीन दीवार से लगी गार्डन की भूमि दीवारकर्ताओं द्वारा कब्रिस्तान में मिला दी गई थी। इस पर नियमित सैर करने वालों ने भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व महामंत्री योग चुग को इस मामले से अवगत कराते हुए मौके पर बुलाया। इस पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने टीम के साथ पहुंचकर कम्पनी बाग के संयुक्त निदेशक भानू प्रसाद को मौके पर बुलाया तथा निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं को दिखाते हुए कहा कि गलत निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पर संयुक्त निदेशक भानूप्रसाद ने आश्वासन दिया कि भूमि की पैमाइश कराकर दीवार को ठीक करा दिया जाएगा। इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष अनिल मित्तल, संदीप रावत, दीपक रहेजा, नीरज शर्मा, संचित अरोड़ा, जतिन सचदेवा, आशु बजाज, पम्मा सेठी आदि मौजूद रहे।