भाजपाइयों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
सहारनपुर [24CN] । भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में भाजपा ओबीसी, महिला व किसान मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रक्तदान शिविर के दूसरे दिन राज्यसभा सांसद कांता करदम, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व महापौर संजीव वालिया ने एसबीडी अस्पताल के ब्लड बैंक में फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद कांता करदम ने कहा कि केंद्र सरकार के सात साल पूरे होने पर सेवा ही संगठन है के नाम से प्रत्येक जनपद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भाजपा के सभी मोर्चों के कार्यकर्ता बढ़-चढक़र भागीदारी करेंगे ताकि कोरोनाकाल में लोगों की रक्त की कमी का सामना न करना पड़े।
महापौर संजीव वालिया व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि भाजपा हमेशा समाज सेवा के प्रति कटिबद्ध है और इस वैश्विक महामारी के दौरान भाजपा द्वारा जनहित के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा रमा गुप्ता, नूतन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौधरी, युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अरूण गुप्ता, सुधीर कुमार, वर्षा चोपड़ा, सुनील पंवार, विपिन सलूजा, पार्षद कंचन धवन, साबिर तुर्की, चौ. इमरान अंसारी, साजिद सलमानी, पार्षद मोनिका सिंह, राहुल झाम, गयूर आलम आदि मौजूद रहे।