भाजपाईयों ने रेल मंत्री को ज्ञापन भेज, सुपरफास्ट ट्रेन और मेरठ-अंबाला पैसेंजर चलाए जाने की मांग की

भाजपाईयों ने रेल मंत्री को ज्ञापन भेज, सुपरफास्ट ट्रेन और मेरठ-अंबाला पैसेंजर चलाए जाने की मांग की
  • भाजपाईयों ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को भेजे ज्ञापन में मेरठ-अंबाला पैसेंजर तथा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शीघ्र शुरू कराने की मांग की है। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने पैसेंजर ट्रेन को आम लोगों की लाइफ लाइन बताते हुए रेल मंत्री को लोगों की परेशानी से अवगत कराया।

देवबंद [24CN] :  शुक्रवार को रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते बीते एक वर्ष से सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। इनमें से धीरे-धीरे कुछ ट्रेनों को संचालन तो शुरू कर दिया गया। लेकिन पैसेंजर व सुपरफास्ट का संचालन अभी बंद है। जिसके चलते छात्रों, व्यापारियों, नौकरीपेशा व आम जनता की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए जनहित की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मेरठ-अंबाला पैसेंजर और सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को शीघ्र चलवाया जाए। इस दौरान बिजेंद्र गुप्ता, पवन धीमान, नितिन सैनी, अंकित और ब्रजभूषण कोहली शुभलेश शर्मा, बलदीप सिंह, आलोक खटीक, हर्ष शर्मा, राखी बहोत्रा, आदि मौजूद रहे।