राहुल गांधी के आगे पड़े भाजपा कार्यकर्ता, धरने में प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल, रोकना पड़ा काफिला

राहुल गांधी के आगे पड़े भाजपा कार्यकर्ता, धरने में प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल, रोकना पड़ा काफिला

रायबरेली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। उनका पहला कार्यक्रम डेडौली स्थित बटोही होटल में रखा गया है। वहां बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

राहुल गांधी का काफिला बछरावां से आगे निकल चुका है। इसी बीच हाईवे पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।

इस पर अधिकारियों ने सांसद राहुल गांधी का काफिला रास्ते में ही रोक दिया गया है। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के समर्थक हाथ में राहुल गांधी वापस जाओ की तख्ती लिए हुए हैं।

सांसद राहुल गांधी लखनऊ होते हुए चुरुवा बॉर्डर से जनपद की सीमा में प्रवेश किया। बछरावां पहुंचने पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका स्वागत किया। कुछ पल वहां रुकने के बाद वह आगे बढ़ गए।

इसी बीच प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और हाईवे पर कठवारा के पास हाईवे पर धरने पर बैठ गए। पुलिस अधिकारी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान राहुल गांधी के काफिले को रास्ते में रोका गया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार को मान मनौव्वल किया। इसके बाद वह धरने से हटे। काफी देर रुकने के बाद सांसद का काफिला बटोही रिसोर्ट पहुंचा है, जहां सांसद बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

वहीं, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के समर्थक विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी अभी भी कर रहे हैं। समर्थक राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं। इसको लेकर काफी गहमा गहमी बढ़ गई है।

Jamia Tibbia