विधानसभा चुनाव में जीत पर भाजपाईयो ने मनाया जश्न

विधानसभा चुनाव में जीत पर भाजपाईयो ने मनाया जश्न
  • सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में जीत पर खुशी मनाते व चौ.भूपेन्द्र सिंह का स्वागत करते भाजपाई

रामपुर मनिहारान। दिल्ली विधान‌सभा चुनाव व मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। कार्यक्रम में दिल्ली विधानस‌भा चुनाव में प्रचार कर लौटे जिला सह‌कारी बैंक के पूर्व चैयरमैन चौधरी भूपेन्द्र ‌सिंह का भी जोरदार स्वागत किया गया।

स्थानीय मौहल्ला गंगाराम स्थित गुर्जर चौपाल पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओ ने दिल्ली विधानस‌भा चुनाव में दो तिहाई बहुमत मिलने तथा मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला सहकारी बैंक के पूर्व चैयरमैन चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत से साबित हो गया है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही भारत को विश्वगुरु बनाना चाहती है। उन्हांेने कहा कि विपक्षी दलो कांग्रेस, आप तथा सपा को मिली करारी शिकस्त से साफ हो गया है कि जनता इनकी नीतियो से खफा है। उन्होंने कहा कि उत्तम नगर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान ही साफ हो ग‌या था कि दिल्ली में भाजपा की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के समर्थन की बदौलत उत्तम नगर विधानसभा सीट पर भाजपा के पवन शर्मा 31 हजार मतों से विजयी रहे।  पूर्व चेयरमैन प्रदीप चौधरी, दुष्यन्त धीमान व मंडी समिति के पूर्व सभापति मेघराज पंवार ने माल्यार्पण कर व शॉल ओढाकर चौधरी भूपेन्द्र‌ सिंह‌ का स्वागत किया। इस दौरान साहब सिंह, चौ.यशपाल सिंह मुंडीखेडी, गन्ना सोसायटी के डायरेक्टर विनोद कल्लरपुर गुर्जर, संतोष सिंह भांकला, जबर सिंह, मा.जयपाल, प्रधान जसवीर, विजयपाल, जतिन चौधरी, रामसिंह, अजय कुमार, राजपाल सिंह, संजय सिंह, विपिन, अजय, पदम सिंह, सुधीर कुमार, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार