बीजेपी ने नीतीश पर कसा तंज, कहा – कांग्रेस अध्यक्ष ने पलटू राम को भाव नहीं दिया
Patna: सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में जुट गए हैं. बीजेपी मुक्त देश बनाने की उन्होंने ठान ली है. जिसको लेकर कल उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी की है. वहीं, लालू यादव भी मौजूद थे. इनकी मुलकात को लेकर कई अटकले लगाई जा रही थी. लेकिन अब बीजेपी ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर हमला किया है. लालू और नीतीश के सोनिया से मुलाकात पर बीजेपी ने निशाना साधा है.
बेगूसराय के बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि सुनने में आया है कि सोनिया गांधी ने नीतीश को दुत्कार भगा दिया है. दरअसल, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “सुनने में आया है कि सोनिया गांधी जी ने पलटू राम को दुत्कार के भगा दिया.” इनकी मुलाकात को लेकर बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों को भाव नहीं दिया है.
पिछली बार जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए थे तो उनकी मुलकात सोनिया गांधी से नहीं हो पाई थी क्योंकि वो दिल्ली में नहीं थी. हरियाणा की रैली में शामिल होने के बाद रविवार की शाम लालू और नीतीश ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. हालांकि इस मुलाकात से जुड़ी कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है. अमूमन ऐसी मुलाकातों के बाद सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीरें नजर आती हैं लेकिन कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी की तरफ से ऐसी किसी भी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया गया है.