मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर भड़के भाजपाई, सौंपा ज्ञापन

- सहारनपुर में एसएसपी से मिलने जाते भाजपा का प्रतिनिधिमंडल।
सहारनपुर [24CN]। भारतीय जनता पार्टी व हिंदू युवा वाहिनी के शिष्टमंडल ने पूर्व विधायक राजीव गुम्बर के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विषय में चित्र सहित अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। भारतीय जनता पार्टी व हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी भाजपा के पूर्व नगर विधायक राजीव गुम्बर के नेतृत्व में एकत्र होकर पुलिस लाईन पहुंचे जहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विषय में सोशल मीडिया पर कमाल खान नाम के व्यक्ति ने जिला पूर्ति अधिकारी के व्हाट्सएप गु्रप में अति निंदनीय टिप्पणी की है।
उन्होंने बताया कि कमल खान जिला पूर्ति विभाग के अधीन राशन डीलर है जिसके द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई अति निंदनीय टिप्पणी से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने एसएसपी से तत्काल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कराए जाने की मांग की। इस पर एसएसपी श्री चन्नपा ने नगर कोतवाल को दूरभाष पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा महानगर महामंत्री योग चुग, उपाध्यक्ष पुनीत त्यागी, मानवेंद्र चौहान, पार्षद संजय गर्ग, राजेंद्र गुप्ता, सूरज पंडित, राहुल झाम्ब, जितेन सचदेवा, हितेश शर्मा, विकास चौधरी, सत्यार्थ प्रकाश, आशु अरोड़ा, दीपांश बजाज, ऋषभ गुप्ता, आशीष सैनी आदि शामिल रहे।