पुणे रेप केस को लेकर सरकार पर हमलावर विपक्ष को बीजेपी ने दी नसीहत, ‘संवेदनशील विषयों पर स्टेटमेंट देने से बचें’

पुणे: पुणे बलात्कार घटना के संबंध में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राजनीतिक पार्टियों को सलाह देते हुए कहा कि ऐसे संवेदनशील विषयों पर पॉलिटिकल स्टेटमेंट नहीं देना चाहिए। पॉलिटिकल स्टेटमेंट की वजह से अंतिम जो पनिशमेंट होती है वहां तक आरोपी पहुंच नहीं पता। आरोपी छूट जाते हैं, पॉलिटिकल स्टेटमेंट से पुलिस की जांच पर असर पड़ता है।
आरोपी को कड़ी से कड़ी दी जाएगीः बावनकुले
पुणे में हुई महिला के साथ दुष्कर्म की घटना पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि जब से यह घटना हुई है, इस विषय पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने टास्क फोर्स बनाया, पुणे ग्रामीण पुलिस, पुणे शहर पुलिस ने पूरी ताकत लगाकर आरोपी को अरेस्ट किया है।
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार सेंसिटिव है। ऐसे अपराधों में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। राजनीति लोग, समाज और पुलिस एक साथ मिलकर काम करते हैं तो पुलिस का मनोबल बढ़ता है। आरोपी को कठोर सजा होनी चाहिए।
मंत्री योगेश कदम के विवादित स्टेटमेंट पर कही ये बात
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम के विवादित स्टेटमेंट पर जब बावनकुले से प्रश्न पूछा गया कि इस घटना पर गृह राज्य मंत्री ने कहा है कि घटना के दौरान लड़की ने चिल्लाया नहीं.. इसका उत्तर देते हुए महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बात कि उन्हें जानकारी नहीं है। आरोपी को फांसी की सजा हो, इसके लिए पुलिस काम कर रही है। इस प्रकार के पॉलिटिकल स्टेटमेंट देने से बचना चाहिए, पुलिस का मनोबल बढ़ाना चाहिए। पॉलिटिकल स्टेटमेंट से पुलिस की जांच पर गलत परिणाम होता है ,इसलिए पॉलिटिकल स्टेटमेंट ऐसी घटनाओं पर नहीं देना चाहिए।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि पुणे के स्वारगेट बस अड्डे में बस के अंदर 26 वर्षीय महिला से बलात्कार करने के आरोपी को शुक्रवार को शिरूर तहसील से हिरासत में ले लिया गया। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है, जिसे पुणे पुलिस ने बृहस्पतिवार करीब आधी रात में शिरूर तहसील से हिरासत में लिया। हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) पर मंगलवार तड़के पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस के अंदर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप है। गाडे के खिलाफ पुणे और पास के अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं और वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है।