BJP ने शेयर किया मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो, बमक गए सांसद पप्पू यादव

BJP ने शेयर किया मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो, बमक गए सांसद पप्पू यादव

New Delhi : बीजेपी की ओर से एक्स पर शेयर किए गए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक वीडियो पर सांसद पप्पू यादव फायर हो गए हैं. शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को उन्होंने अपने एक्स हैंडल से शेयर किए गए वीडियो के स्क्रीनशॉट को लगाया और बीजेपी के साथ पीएम मोदी पर भी हमला किया.

‘बीजेपी के 5 उपमुख्यमंत्री… एक भी दलित नहीं’

सांसद पप्पू यादव ने लिखा, “बीजेपी को कांग्रेस का दलित अध्यक्ष बर्दाश्त नहीं हो रहा है! वह इतने बड़े दिग्गज राजनेता को पागल बता दलितों का अपमान कर रही है. यह नाकाबिले बर्दाश्त है, बीजेपी को दलितों से नफरत है, आज तक बिहार में एक दलित को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया, बिहार में बीजेपी के पांच उपमुख्यमंत्री में से एक दलित नहीं. देश के तेरह राज्यों में बीजेपी के मुख्यमंत्री हैं पर एक भी दलित नहीं हैं.”

‘देश नहीं सहेगा खरगे साहब का अपमान’

पप्पू यादव आगे लिखते हैं, “जब से कांग्रेस ने देश में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे साहब और बिहार में प्रदेश अध्यक्ष रविदास समाज के राजेश राम जी को बनाया है. वह नफरत में जल भुन गई है. हर दिन कांग्रेस के दलित राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपमानित कर रही है. मोदी जी देश दिग्गज दलित नेता खरगे साहब का अपमान नहीं सहेगा, आप खरगे साहब और देश के दलितों से माफी मांगिए!”

 

बीजेपी के शेयर किए गए वीडियो में क्या है?

बीजेपी के एक्स हैंडल से जो वीडियो शेयर किया गया है वो 10 सितंबर की तारीख का है. इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा है- “Nation to Kharge Ji: तू इसके साथ मत रह, तू पागल हो जाएगा.” वीडियो में मल्लिकार्जुन खरगे यह कह रहे हैं, “राहुल गांधी ने इस देश को एक रखने के लिए गोलियां खाई. उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए.”

 

Jamia Tibbia