‘इस जन्म में बीजेपी…’, अब पप्पू यादव ने दिया बड़ा बयान

‘इस जन्म में बीजेपी…’, अब पप्पू यादव ने दिया बड़ा बयान

पटना: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल में बीजेपी को लेकर निशाना साधा है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक सवार का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में इस जन्म में नहीं जीत सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ममता दीदी को चैलेंज नहीं कर सकती है, इसलिए वह पिछले दरवाजे से बंगाल में राज करना चाहते हैं। बता दें कि पहले भी पप्पू यादव अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।

क्या बोले पप्पू यादव

दरअसल, पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर पप्पू यादव ने सवाल किया गया। इस पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “हम बीजेपी की तरह संविधान विरोधी बात नहीं करेंगे भाजपा भारत में कभी भी अकेले चुनाव नहीं जीत सकती। ये किसी के कंधे पर बंदूक रख कर ही जीत सकते हैं। भाजपा किसी के सहारे ही जीत सकती है और उसको मार कर अपनी सरकार बना सकती है। भाजपा जहां सरकार नहीं बनाएगी वहां राष्ट्रपति शासन के तहत राज करना चाहती है। इस जन्म में भाजपा बंगाल में जीत नहीं सकती, ममता दीदी को ये चैलेंज नहीं कर सकते, इसलिए अब ये पिछले दरवाजे से बंगाल में राज करना चाहते हैं।”

 

 

केजरीवाल ने भी दिया था बयान

बता दें कि इससे पहले दिल्ली चुनाव के दौरान भी अरविंद केजरीवाल का एक बयान काफी तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह बीजेपी को चैलेंज देते नजर आए थे। एक वीडियो क्लिप में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को यह कहते हुए सुना गया कि “मैं नरेंद्र मोदी जी को कहना चाहता हूं, मोदी जी इस जन्म में तो आप हमको नहीं हरा सकते दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी को, आपको दूसरा जन्म लेना पड़ेगा।” हालांकि दिल्ली के विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने दिल्ली में जीत हासिल की।


विडियों समाचार