भाजपा नगरध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा

  • पत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों को बेचने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया

देवबंद [24CN] : भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गजराज राणा ने डीएम को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों को बेचने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है। राणा ने डीएम से मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।

शनिवार को डीएम को लिखे पत्र में गजराज राणा ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना के जिन पात्र व्यक्तियों के आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए उन आवासों को दलालों के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इतना ही नहीं इन लोगों ने योजना के तहत जो प्रधानमंत्री आवास के बोर्ड लगे थे वह भी उतारने शुरू कर दिए हैं। इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर इन आवासों की खरीद बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए। गजराज राणा ने यह भी कहा कि पूर्व में योजना में भ्रष्टाचार की जांच में नगर पालिका, डूडा विभाग के लोग दोषी पाए गए थे, लेकिन भ्रष्टाचार की जड़े इतनी गहरी हो चुकी हैं की आज भी सभी लोग अपनी अपनी सीटों पर कार्य कर रहे है।

Jamia Tibbia