भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने किया राजाजी नेशनल पार्क का भ्रमण, पार्क निदेशक के कार्यो की सराहा

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने किया राजाजी नेशनल पार्क का भ्रमण, पार्क निदेशक के कार्यो की सराहा
  • राजाजी नेशनल पार्क का भ्रमण करते वरिष्ठ भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी।

बिहारीगढ़ [24CN] । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद एवं टाइगर रिजर्व काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य राजीव प्रताप रूड़ी ने राजाजी नेशनल पार्क का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क निदेशक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यहां से लेंटाना हटाकर किए गए कार्यों की केस स्टडी को हम सफल प्रयोग के तौर पर देख रहे हैं। इस केश स्टडी को भारत सरकार के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा ताकि देश के अन्य पार्को में भी इस प्रयोग के जरिए जंगलों को लेंटाना मुक्त किया जा सके। गौरतलब है कि भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी नेशनल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य हैं उनके साथ एनटीआई के आईजी अमित मलिक और उत्तराखंड के दर्जा धारी मंत्री संजय सहगल एवं पार्क निदेशक डीके सिंह भी उपस्थित थे।

राजाजी टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क की चिल्लावाली रेंज में उन्होंने 10 हेक्टेयर वन भूमि को लेंटाना मुक्त किए जाने के सफल प्रयासों की काफी सराहना की और कहा कि पार्क निदेशक का यह प्रयास सराहनीय है यह केस स्टडी भारत सरकार के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी ताकि जंगलों को लेंटाना से मुक्त किया जा सके। राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि देश में लगभग 50 नेशनल पार्क है। इन दिनों वह सभी पार्कों का भ्रमण कर रहे हैं और यहां की स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ-साथ उन कार्यों को भी देखा जा रहा है जिनके जरिए देश के पार्क अमूल्य वन संपदा जीव जंतुओ सहित अपने प्राकृतिक सुंदरियों को बेमिसाल रखा जा सके। पिछले दिनों कार्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में उन्हीं की मौजूदगी में मादा बाघिन को लाकर छोड़ा गया इसी तरह जितने भी दुर्लभ वन्य प्राणी है वह इन नेशनल पार्को में सुरक्षित रह सके उनके लिए कहां व्यवस्थाओं में खामियां है भारत सरकार उन कमियों को दूर करना चाहती है इसलिए उनका यह भारतीय पार्क भ्रमण है। इस दौरान राजाजी नेशनल पार्क निदेशक डीके सिंह ने बताया कि चिल्लावाली रेंज में 10 हेक्टेयर वन भूमि को लेंटाना मुक्त करके वहां ऐसी घास उगाई जाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे वनों का सौंदर्य बना रहे और किसी तरह का कोई प्राकृतिक नुकसान ना हो। उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सरकारी वन सम्पदा और वन्य जीव जंतुओं के लिए देश का हर नागरिक सुरक्षा में सहयोग करे, इस मौके पर चिल्लावाली रेंज अधिकारी अनुराग शर्मा भी मौजूद रहे।


विडियों समाचार