शाहीन बाग पर BJP सांसद बोले- वे आपके घरों में घुसेंगे, बेटियों से रेप करेंगे, मारेंगे

शाहीन बाग पर BJP सांसद बोले- वे आपके घरों में घुसेंगे, बेटियों से रेप करेंगे, मारेंगे

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव में प्रचार और सभी मुद्दे अब शाहीन बाग की ओर सिमटते नजर आ रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने शाहीन बाग पर कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल को धरना खत्म करवाना चाहिए। अब पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग की तुलना कश्मीर से कर दी। वर्मा ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो एक घंटे के भीतर शाहीन बाग को खाली करा दिया जाएगा। वर्मा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान गोली मारो… का भी बचाव किया और कहा कि देश की जनता भी गद्दारों के साथ ऐसा ही सलूक चाहती है।

…तो आपकी बहन-बेटियों से करेंगे रेप
वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी कहते हैं कि मैं शाहीन बाग के साथ हूं। दिल्ली की जनता जानती है कि एक आग कुछ साल पहले कश्मीर में लगी थी। वहां कश्मीर पंडितों की बहन-बेटियों के साथ रेप हुआ था। उसके बाद वह आग यूपी, हैदराबाद, केरल में लगती रही। उन्होंने आगे कहा, ‘आज वह आग दिल्ली के एक कोने में लग गई है। वहां पर लाखों लोग इकट्ठे हो जाते हैं। और वह आग दिल्ली के घरों तक पहुंच सकती है। दिल्ली के लोगों को सोच-समझकर फैसला लेना होगा। ये लोग आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों को उठाएंगे, रेप करेंगे, उनको मारेंगे। इसलिए आज समय है। कल मोदी और अमित शाह नहीं आएंगे बचाने

एक घंटे में शाहीन बाग खाली कराने का दिया आश्वासन
बीजेपी सांसद ने कहा कि शाहीन बाग में कौन लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें कौन समर्थन दे रहा है सबको पता है। उन्होंने कहा, ‘अगर बीजेपी सत्ता में आएगी तो हम एक घंटे में शाहीन बाग को खाली करा लेंगे।’ इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि मैं किसी सूरत में बयान वापस नहीं लूंगा और नजफगढ़ में आज चुनाव प्रचार करते हुए भी इसे दोहराने जा रहा हूं।

अनुराग ठाकुर का किया बचाव
बीजेपी सांसद ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान गोली मारो.. का भी बचाव किया। उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि देश के गद्दारों को गोली मारने की बात कही गई है। उन्होंने कहा, ‘देश की जनता की भावना है कि गद्दारों को नहीं बख्शा जाए। यह मैं नहीं कह रहा हूं, यह देश की जनता कह रही है। आप देश की जनता से जाकर पूछिए कि उनका क्या मन है।’

 


विडियों समाचार