बिहार चुनाव के लिए BJP ने धर्मेंद्र प्रधान को बनाया प्रभारी, केशव प्रसाद मौर्या को भी मिली अहम जिम्मेदारी

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, सीआर पाटिल और केशव प्रसाद मौर्य को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं, और इस बार का चुनाव बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) के बीच है।
अभी से जनता के बीच प्रचार में जुटी पार्टियां
बिहार में चुनावों के ऐलान से पहले ही सभी राजनीतिक दल अभी से जनता के बीच जाकर प्रचार में जुट गए हैं। पिछले 2020 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NDA के साथ मिलकर जीत हासिल की थी। इस बार भी NDA और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही पार्टियां जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसके साथ ही नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है, जो चुनावी माहौल को और गर्म कर रहा है।