जमीअत के कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं ने एसडीएम को भेजा ज्ञापन

जमीअत के कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं ने एसडीएम को भेजा ज्ञापन
एसडीएम को ज्ञापन देते भाजपाई
  • भाजपा नेता बोले: जमीअत के पदाधिकारीयों पर मुकदमा दर्ज नही किया तो करेगें आन्दोलन

देवबंद [24CN]:  भाजपाइयों ने विगत दिनों जमीअत उलमा ए हिंद के नेतृत्व में हुए 2 दिवसीय सम्मेलन को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में इस सम्मेलन को आयोजित कराने वालों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई’ गुरुवार को भाजपा नेता चैधरी विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कई भाजपाइयों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि जमीयत के सम्मेलन में कॉमन सिविल कोड के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया साथ ही भड़काऊ बयानबाजी की गई जो  राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है’ ज्ञापन में यह भी कहा गया कि यदि, दारुल उलूम की मान्यता समाप्त नहीं की गई और जमीयत के पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो सब लोगों को साथ लेकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

 देश शरीयत से नही संविधान से चलेगा
देश भाजपा नेता चौधरी विरेंद्र गुर्जर ने कहा कि देश में इस्लाम धर्म के अलावा जैन, बौद्ध ,ईसाई ,सिख समुदाय के लोग रहते हैं यह सभी लोग संविधान और कानून मानने के लिए बाध्य हैं और संविधान से ही देश चलता है’, उन्होंने कहा कि देश शरीयत  से नहीं संविधान से चलेगा। ज्ञापन देने वालों में मनोज सिंघल, मांगेराम चौधरी, यशपाल सिंह, देवेंद्र, सोनू चौधरी, कुणाल चौधरी ,प्रदीप पवार, जितेंद्र पवार, विनोद कुमार, रविंद्र सिंह, प्रीतम सिंह ,राहुल चौधरी, विजय पवार, दीपक, विनोद कुमार आदि शामिल रहे।