भाजपा नेता ने पत्नी व तीन बच्चों को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली, तीनों बच्चों की मौत, पत्नी गंभीर

सन् 2007 में भी आरोपी भाजपा नेता के माता-पिता व तीन बहनों ने की थी जीवन लीला समाप्त
गंगोह। क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा में एक भाजपा नेता ने अपनी पत्नी व 3 बच्चों को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी, जिससे दो बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला व बेटे को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हॉयर सैंटर के लिए रैफर कर दिया। उपचार के दौरान दूसरे बेटे की भी मौत हो गयी। बताया जाता है कि घटना का कारण भाजपा नेता का अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को दबोचकर घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर भी अपने कब्जे में ले ली।
मिली जानकारी के अनुसार गंगोह क्षेत्रान्तर्गत गांव सांगाठेड़ा निवासी भाजपा योगेश रोहिला के घर में गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो भाजपा नेता योगेश रोहिला की पत्नी नेहा, 12 वर्षीय पुत्र श्रद्धा, 6 वर्षीय पुत्र देवांश व 5 वर्षीय पुत्र शिवांश के सिर में गोली लगी हुयी थी। जबकि भाजपा नेता योगेश रोहिला ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसने अपनी पत्नी व बच्चों को गोली मार दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक श्रद्धा दम तोड़ चुकी थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल नेहा रोहिला व देवांश तथा शिवांश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जिला चिकित्सालय ले जाते एक बच्चे की मौत हो गयी थी। जबकि दूसरे बेटे ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। महिला नेहा की गंभीर हालत के मद्देनजर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में रैफर कर दिया गया।
उधर, सूचना मिलते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात सागर जैन भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता योगेश रोहिला को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि आरोपी भाजपा नेता योगेश रोहिला को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते योगेश रोहिला ने इस घटना को अंजाम दिया। गौरतलब है कि आरोपी भाजपा नेता योगेश रोहिला के पिता रमेश चंद व माता तथा तीन जवान बहनों ने भी सन 2007 में जहर का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। उसके बाद आरोपी भाजपा नेता योगेश रोहिला की पूर्व पत्नी की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। उन घटनाओं के पीछे भी योगेश रोहिला का हाथ माना जा रहा है।