रामभद्राचार्य से एक कदम आगे निकले बीजेपी नेता संगीत सोम, कहा- वेस्ट यूपी ‘मिनी’ नहीं, पूरा पाकिस्तान बनता जा रहा

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता संगीत सोम, जगद्गुरु रामभद्राचार्य से एक कदम आगे निकल गए हैं. आबादी के आधार पर क्षेत्रों की तुलना पाकिस्तान से करने का सिलसिला जो अब तक मिनी था, अब वो बड़ा होता जा रहा है.
स्वामी रामभद्राचार्य के वेस्ट यूपी को मिनी पाकिस्तान बनने के बयान पर संगीत सोम ने कहा कि वेस्ट यूपी मिनी पाकिस्तान नहीं अब पाकिस्तान ही बनता जा रहा है. यह लोग देश की डेमोग्राफी चेंज करने पर लगे लेकिन बीजेपी की सरकार ऐसा होने नहीं देगी. सोम ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश के अंदर मुगलों की आत्मा है. बीजोपी कभी मुगलों का शासन आने नहीं देगी.
चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने तीखी प्रतिक्रिया दी
बता दें उत्तर प्रदेश के मेरठ में कथा के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने इस क्षेत्र को मिनी पाकिस्तान जैसा बताया था. उनके इस बयान पर मुस्लिम धर्मगुरु चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने रामभद्राचार्य के बयान को अस्वीकार्य बताते हुए भारत को ‘फूलों का गुलदस्ता’ बताया.
उन्होंने कहा, यह एकदम फिजूल व बेबुनियाद बात है. हमारा हिंदुस्तान फूलों का गुलदस्ता है. ये कभी भी पाकिस्तान नहीं बन सकता. पाकिस्तान हमारा शत्रु देश है और वो शत्रु ही रहेगा. हमारा देश महान है, वो महान ही रहेगा.चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने पाकिस्तान के साथ किसी भी संबंध, यहां तक कि क्रिकेट तक को पूरी तरह अस्वीकार्य बताया. उन्होंने कहा, पाकिस्तान से क्रिकेट क्या, कोई भी संबंध नहीं होना चाहिए. यह देश हमेशा से हमारे देश को नुकसान पहुंचाता रहा है. नुकसान पहुंचाने की साजिश में लगा रहता है. भारत सरकार को पाकिस्तान के साथ सभी संबंध समाप्त करने की मैं मांग करता हूं.
हरेंद्र मलिक ने भी बयान पर उठाए सवाल
सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह उनकी निजी सोच हो सकती है, लेकिन इस क्षेत्र के लोग इसे भारत का अभिन्न अंग मानते हैं. हम यहीं पैदा हुए, यहीं रहे. यह भारत का हिस्सा है और यहां के सभी नागरिक भारतीय हैं. हम संविधान में विश्वास रखते हैं. संविधान के खिलाफ कही गई किसी भी बात का न तो समर्थन करते हैं, न स्वीकार करते हैं.
