‘AMU का नाम अलीगढ़ यूनिवर्सिटी हो’, मंदिर बनाने के बयान का बीजेपी लीडर रूबी आसिफ खान ने किया समर्थन

‘AMU का नाम अलीगढ़ यूनिवर्सिटी हो’, मंदिर बनाने के बयान का बीजेपी लीडर रूबी आसिफ खान ने किया समर्थन
अलीगढ़। आचार्य देवकीनंदन ठाकुर द्वारा एएमयू में मंदिर बनाने के बयान का भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने समर्थन किया है। उनका कहना है कि एक महीने से वह भी कोशिश कर रही हैं कि एएमयू में मंदिर बनना चाहिए।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उन्होंने पत्र भी भेजे हैं। मंदिर बनवाने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर अलीगढ़ यूनिवर्सिटी होना चाहिए। यहां हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदाय के छात्र पढ़ते हैं। इसलिए मंदिर होना ज्यादा जरूरी है। मंदिर बनने से मोहब्बत बढ़ेगी। हिंदुस्तान का नाम रोशन होगा।

एएमयू में बने मंदिर, निश्शुल्क कथा करने आऊंगा

कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर के निशाने पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय (एएमयू) भी रहा। कहा, केंद्र के पैसे से एएमयू संचालित होता है। इसके परिसर में चार-पांच मस्जिद है। वहां मंदिर का निर्माण भी होना चाहिए। उप मुख्यमंत्री दिल्ली जाएं तो इस बात को जरूर रखें। एएमयू में होली मनाने को लेकर हुए विरोध की चर्चा करते हुए कहा कि मंदिर बनता है तो वह मुफ्त में कथा करने आएंगे। उन्होंने कहा कि सनातन को आगे बढ़ाना है तो बच्चों को गीता, रामायण पढ़ानी होगी। सभी तिलक लगाएं। कलावा पहनें। बच्चे धर्म से भटक रहे हैं। इसलिए मेरठ में नीले ड्रम जैसी घटनाएं हो रहीं हैं।

वक्फ कानून को अच्छा बताया

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान वक्फ कानून को अच्छा बताया। कहा, अब किसी भी भूमि को वक्फ की बताना आसान नहीं होगा। वह तो 15 सौ वर्ष पुराने मंदिर को भी वक्फ का बता देते थे। अब जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना बहुत जरूरी। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गोवंश ही नहीं श्रीकृष्ण भगवान का भी अपमान किया है। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर बोले कि कोई पांच साल सांसद या विधायक रह सकता है। कभी तो पद छोड़ना पड़ेगा। इसलिए ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।

विडियों समाचार