shobhit University Gangoh
 

मेरठ में पार्टी की जीत से उत्साहित BJP नेता ने SP को धमकाया, कहा- होश में रहो, सरकार आज भी हमारी है, कल भी रहेगी

मेरठ में पार्टी की जीत से उत्साहित BJP नेता ने SP को धमकाया, कहा- होश में रहो, सरकार आज भी हमारी है, कल भी रहेगी

मेरठ: यूपी की मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल की जीत हुई है। ऐसे में बीजेपी के स्थानीय नेता और पदाधिकारी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बीच खबर आई कि बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल की एसपी क्राइम अनीत कुमार से तीखी बहस हुई है। इस दौरान विनीत ने एसपी को धमकी देते हुए कहा कि होश में रहो।

क्या है पूरा मामला?

अरुण गोविल के जीतने की खबर सुनकर बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा मतगणना स्थल कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे थे। विश्वविद्यालय के गेट के बाहर पुलिस ने उनकी कार रोक दी तो विनीत नाराज हो गए।

विनीत की एसपी क्राइम अनीत कुमार से तीखी नोंकझोंक हुई। कार को मतगणना स्थल के अंदर ले जाने से रोकने पर विनीत ने एसपी क्राइम अनीत कुमार को खूब खरी-खोटी सुनाई। विनीत ने एसपी को धमकी देते हुए कहा कि सरकार हमारी है, तुमको देख लूंगा।

बीजेपी नेता ने पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों को भी जमकर सुनाया। वहीं एसपी क्राइम अनीत कुमार ने विनीत से कहा कि वह सरकार की नौकरी करते हैं, न कि आपकी। नोकझोंक का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।’

Jamia Tibbia