भाजपा सरकार ने कोरोना काल में व्यापारियों पर दर्ज मुकदमें किए समाप्त: गुप्ता

- सहारनपुर में सर्किट हाऊस में व्यापारियों की बैठक को सम्बोधित करते व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता।
सहारनपुर [24CN] । व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने व्यापारी हितों को ध्यान में रखते हुए उन पर कोरोना काल में दर्ज किए गए कोरोना से सम्बंधित सभी मुकदमें वापस लेने का निर्णय लिया है। मनीष गुप्ता आज यहां सर्किट हाऊस के सभागार में व्यापारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें पूरी तरह व्यापारी हितों के लिए सजग हैं और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक दिशा में काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के कमर्शियल विद्युत कनेक्शनों के बकाया पर सरचार्ज में छूट दी गई है। यदि इसमें कोई छुट गया है तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। साथ ही जनता की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट मीटर वापस लिए जाने का निर्णय भी प्रदेश की योगी सरकार ने लिया है।
उन्होंने कहा कि एक जनपद-एक उत्पाद योजना के तहत अन्य क्षेत्रों में भी सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है। कोल्ड स्टोरेज की स्थापना में 35 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। साथ ही यदि चाहे तो उसी को मंडी क्षेत्र भी घोषित किया जा सकता है। इसी प्रकार फूड प्रोसेसिंग प्लांट पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि दुकानों व फैक्ट्रियों में काम करने वाले कामगार व मजदूरों के बच्चों को पढ़ाने के लिए 15 हजार से 3 लाख रूपए तक की सहायता प्रदेश की योगी सरकार द्वारा दी जा रही है। उसमें भी समय पर भुगतान करने पर 25 प्रतिशत अलग छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार व्यापारी व श्रमिक हितों के लिए गम्भीर है तथा इनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य दिनेश सेठी, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश जैन, महामंत्री योग चुग, गौरव गर्ग, शीतल टंडन, चंद्रशेखर ठकराल, गौतम शंकर सिंघल, दानिश आजम, सन्नी नागपाल, प्रवीण छाबड़ा, प्रदीप शर्मा, राजकुमार मक्कड़, संजय फुटेला, सचिन गुप्ता, अनित गर्ग, हर्ष डाबर, अजय सूरी, दीपक भार्गव, नुसरत साबरी, विजय मल्होत्रा सहित भारी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।