मुजफ्फरनगर में BJP महासचिव अरुण सिंह का बड़ा हमला: राहुल-अखिलेश पर झूठ की फैक्ट्री चलाने का आरोप

मुजफ्फरनगर में BJP महासचिव अरुण सिंह का बड़ा हमला: राहुल-अखिलेश पर झूठ की फैक्ट्री चलाने का आरोप

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में विपक्षी पार्टियों पर तीखा हमला बोला और स्वतंत्रता से पूर्व हुए विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला.

अरुण सिंह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी  को झूठ बोलने की फैक्ट्री करार देते हुए उनके नेताओं राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

विपक्ष पर बड़ा हमला

अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी झूठ बोलने की फैक्ट्री है, जिसके सरगना राहुल गांधी और अखिलेश यादव हैं. SP की सरकार में गुंडों और माफियाओं को थानों से छुड़ाया जाता था और उन्हें अपराध के लिए प्रोत्साहित किया जाता था. लेकिन अब योगी आदित्यनाथ की BJP सरकार में कानून का राज है. चाहे कोई भी व्यक्ति हो, किसी भी पार्टी का हो, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होती है. उन्होंने 2017 से पहले SP शासन को दंगों और अपराध का प्रदेश करार दिया, जबकि योगी सरकार में अपराध पर त्वरित कार्रवाई का दावा किया.

विभाजन विभीषिका दिवस का महत्व

अरुण सिंह ने विभाजन के दर्दनाक इतिहास को याद करते हुए कहा कि पाकिस्तान का बंटवारा बेहद भयावह था. 1947 में डेढ़ करोड़ लोग विस्थापित हुए 10 लाख से अधिक लोगों का नरसंहार हुआ, और हजारों महिलाओं के साथ बलात्कार और यातनाएं दी गईं. घर जलाए गए और मानवता शर्मसार हुई. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. इस संदर्भ में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शनियां लगाई गई हैं, जहां विभाजन के भयावह दृश्यों को प्रदर्शित किया जा रहा है. इसके साथ ही विस्थापित परिवारों को सम्मानित करने का कार्य भी BJP कार्यकर्ता कर रहे हैं.

युवाओं को जागरूकता का संदेश

उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं को विभाजन के दर्द और नरसंहार के बारे में जानकारी होनी चाहिए. पाकिस्तान में हिंदू आबादी 20% से घटकर 2% और बांग्लादेश में 28% से 8% रह गई है. पलायन, धर्मांतरण या हत्या के कारण यह स्थिति बनी. CAA के जरिए मोदी सरकार ने पीड़ित हिंदुओं को नागरिकता दी, जबकि कांग्रेस ने कभी ध्यान नहीं दिया. उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष का संसद में हंगामा और संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना शर्मनाक है.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

वहीं अरुण सिंह ने 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश हित के कार्य हो रहे हैं. जनसंख्या जागरूकता और एकता के लिए युवाओं को संकल्प लेना होगा.

Jamia Tibbia