राजा भैया पर बीजेपी ने डाले ‘डोरे’, भूपेंद्र चौधरी के बाद अब ओपी राजभर ने की मुलाकात

राजा भैया पर बीजेपी ने डाले ‘डोरे’, भूपेंद्र चौधरी के बाद अब ओपी राजभर ने की मुलाकात

New Delhi : उत्तर प्रदेश में मंगलवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां जोरों पर हैं। 10 सीटों पर 11 उम्मीदवारों के उतरने से मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। बीजेपी और सपा छोटे दलों को अपने पाले में लाने की भरसक कोशिश कर रही हैं। इस बीच सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुलाकात की है। राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के पास दो विधायक हैं। इन दोनों विधायकों के वोट काफी अहम हैं।

भूपेंद्र चौधरी और नरेश उत्तम भी कर चुके हैं मुलाकात

इससे पहले राजा भैया से यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और यूपी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम भी मुलाकात कर चुके हैं। नरेश उत्तम ने तो राजा भैया की बात फोन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी करवाई थी।

राजा भैया और राजभर के बीच क्या बातचीत हुई

राजा भैया और ओम प्रकाश राजभर के बीच क्या बातचीत हुई अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन माना जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के लिए राजभर वोट मांगने गए थे। दोनों की तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है कि राजा भैया की तरफ से राजभर को कोई बड़ा आश्वासन नहीं मिला है। हालांकि आधिकारिक तौर पर दोनों की तरफ से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है।


विडियों समाचार