राहुल के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली! BJP ने बनाया मुद्दा, शाह-नड्डा ने कांग्रेस और RJD को घेरा

राहुल के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली! BJP ने बनाया मुद्दा, शाह-नड्डा ने कांग्रेस और RJD को घेरा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की है। एक वायरल वीडियो में कोई व्यक्ति मंच के माइक का इस्तेमाल करके मोदी की दिवंगत माँ के बारे में गालियाँ दे रहा है। यह कार्यक्रम कांग्रेस के नेतृत्व वाली ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ का हिस्सा था, और मंच पर राहुल, प्रियंका गांधी वाड्रा और राजद के तेजस्वी यादव के पोस्टर लगे थे। अब भाजपा की ओर से इसे बड़ा मुद्दा बना लिया गया है।

भाजपा अध्यक्ष पेजी नड्डा ने वीडियो जारी कर कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तथाकथित वोट अधिकार यात्रा में जिस तरह से कांग्रेस-आरजेडी के मंच से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दिवंगत माता जी को गाली दी गई, वह घोर निंदनीय और भर्त्सनीय है। उन्होंने कहा कि यह अभद्रता की सारी सीमा लांघ चुके दो शहजादों का बिहार की धरती पर बिहार की संस्कृति का तिरस्कार भी है। राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव को अविलंब इस कुकृत्य के लिए अविलंब माफी मांगनी चाहिए।

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लंबे पोस्ट में लिखा कि बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुँची है। उनको यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है कि कैसे एक गरीब माँ का बेटा बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ है और अपने नेतृत्व में देश को निरंतर आगे ले जा रहा है।

शाह ने कहा कि यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपने उस चाल-चरित्र में वापस लौट आई है, जिसके माध्यम से उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का काम किया। गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर आज तक गांधी परिवार ने मोदी जी के खिलाफ नफरत फैलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। परंतु अब तो इन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएँ लांघ दी हैं। यह हर माँ का, हर बेटे का अपमान है, जिसके लिए 140 करोड़ देशवासी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की स्वर्गीय माता जी के लिए जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया, वह कांग्रेस और राजद के नैतिक पतन को दर्शाता है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना केवल शर्मनाक ही नहीं, बल्कि राजनीति के पतन की पराकाष्ठा है। माँ सदा पूजनीय होती है। भारतीय संस्कृति में माँ को भगवान से भी ऊँचा दर्जा दिया गया है। माँ का अपमान करना केवल व्यक्तिगत आघात नहीं है, बल्कि पूरे समाज की मर्यादाओं पर चोट है। परंतु, आंखों पर नफ़रत की पट्टी बाँध लेने के कारण इन नेताओं को अब न अच्छाई दिखाई देती है और न ही समझ आ रहा है कि वे किस दिशा में जा रहे हैं।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *