सात सूत्रीय मांगों को लेकर भाकिय (अ.) ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सात सूत्रीय मांगों को लेकर भाकिय (अ.) ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर के बेहट में उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपते किसान

बेहट। भारतीय किसान यूनियन (अ.) से जुड़े किसानों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं का शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारण करने की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन (अ.) से जुडे़ किसान तहसील परिसर मंे एकत्र हुए और अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर उपजिलाधिकारी को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

जिलाध्यक्ष चौधरी सुदेश पाल व तहसील अध्यक्ष अनुज शर्मा ने कहा कि गांव माजरी (खुजनावर) में पानी की निकासी के लिए डाली गई पाईप लाईन से सड़क बैठ गई है। जिससे गहरे गड्ढे होने के चलते दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसे तुरंत ठीक कराया। उन्हांेने कहा कि आधार कार्ड बनवाने में काफी समस्याएं सामने आ रही हैं, जिसके लिए बेहट व छुटमलपुर में सैंटर खोले जाये। इसके अलावा दांेनो कस्बो से अतिक्रमण हटाया जाये। कड़ाके की ठंड को देखते हुए कस्बांे के चौराहांे पर अलाव की व्यवस्था की जाए।

ग्राम पंचायत नूरपुर भ्रावड़ में जल निगम पानी की टंकी की मोटर खराब पड़ी है, जिसे तुरंत ठीक किया जाए। गन्ना मूल्य में 50 रूपये प्रति कुंतल की वृद्धि कर किसानों का भुगतान किया जाए। आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भिजवाया जाए। ज्ञापन सौपने वालों में तहसील प्रवक्ता प्रमोद कुमार, मुजफ्फराबाद ब्लॉक अध्यक्ष सोम प्रकाश, साढौली कदीम ब्लॉक अध्यक्ष आबिद हसन, संजय राणा, जुल्फान, ब्रजपाल, मुकर्रम, मुदसीर, कलीम, समय सिंह व सुखपाल आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता तेलूराम राणा ने की तथा संचालन प्रमोद कुमार में किया।


विडियों समाचार