नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी फरीदाबाद से गिरफ्तार, सोशल मीडिया में कहीं थी भड़काऊ बातें
New Delhi: 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मंगलवार को पुलिस ने उसे उसके फरीदाबाद स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि हिंसा की जांच के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की है. नूंह से शुरू हुई हिंसा पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद तक फैल गई थी. जिसका मुख्य आरोपी बिट्टू बजरंगी को बताया गया था. गौरतलब है कि 31 जुलाई को ब्रजमंडल शोभायात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आए थे. जिसमें उसने भड़काऊ बातें कही थी. पोस्ट किए थे. बिट्टू बजरंगी को लेकर सबसे पहले आज तक ने ही खुलासा किया था.
बिट्टू बजरंगी पर लगाई गईं ये धाराएं
बताया जा रहा है कि बिटूटू बजरंगी को सीआईए तावडू ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया. उसपर नूंह के सदर थाने में कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. एएसपी उषा कुंडू की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बिट्टू बजरंगी पर नूंह हिंसा मामले में 148,149, 332, 353, 186, 395, 397, 506, 25, 54, 59 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
बिट्टू बजरंगी ने किया था ये दावा
बता दें कि करीब दो सप्ताह पहले बिट्टू बजरंगी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि नूंह में शोभा यात्रा के दौरान उपद्रवियों ने साजिश के तहत दंगा किया. बिट्टू बजरंगी ने कहा था कि उसे कई दिनों से सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी. इसके साथ ही उसे मेवात आने को लेकर भी लगातार धमकी मिल रही थी. इसलिए उसने वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने नूंह आने की बात कही थी. हालांकि बिट्टू बजरंगी ने ये भी कहा कि उसे नहीं पता था कि उपद्रवियों ने इस तरह की तैयारी कर रखी थी.
आत्मरक्षा में हथियार निकालने की कही थी बात
इसके साथ ही बिट्टू बजरंगी ने कहा था कि हमने वहां शांति से जलाभिषेक किया, हमारे साथ बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे मौजूद थे. उसने कहा कि मेरे हाथ में कोई हथियार नहीं था. जिसके हाथ में हथियार होगा वो लाइसेंसी ही होगा. बिट्टू बजरंगी ने बातचीत के दौरान कहा कि जब पहाड़ियों से फायरिंग होने लगी. तब हमारे लोगों ने हथियार निकाले. बहन बेटियों की रक्षा के लिए हवाई फायरिंग की गई थी, ना कि किसी को मारने के लिए. इसके साथ ही बिट्टू ने कई लोगों के नाम का खुलासा भी किया जिन्होंने उसे मारने की धमकी दी थी.