उपभोक्ता सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम: भारतीय मानक ब्यूरो का बीआईएस केयर मोबाइल एप

उपभोक्ता सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम: भारतीय मानक ब्यूरो का बीआईएस केयर मोबाइल एप
सहारनपुर में जानकारी देते जिलाधिकारी मनीष बंसल।

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जानकारी दी कि भारतीय मानक ब्यूरो जो भारत सरकार का एक वैधानिक संस्थान है और देश में गुणवत्ता, सुरक्षा तथा विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए उत्तरदायी है, ने उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बीआईएस केयर मोबाइल एप का शुभारंभ किया है।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि यह मोबाइल एप्लीकेशन उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की बीआईएस से जुड़ी जानकारियाँ उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके फीडबैक और शिकायतों के निवारण का भी सशक्त माध्यम है। बीआईएस केयर मोबाइल एप के प्रमुख उद्देश्य उपभोक्ताओं को उत्पाद की प्रमाणिकता जांचने का सरल माध्यम प्रदान करना। शिकायत दर्ज करने की सुविधा देना। मानकों और प्रमाणन से संबंधित जानकारी सुलभ कराना।

बीआईएस से संबंधित सेवाओं के बारे में जन-जागरूकता फैलाना है। इसकी मुख्य विशेषताएँ आईएसआई मार्क प्रमाणित उत्पादों की सत्यता जांचना, हॉलमार्क्ड स्वर्ण आभूषणों की प्रमाणिकता की जांच, शिकायत पंजीकरण और ट्रैकिंग, मानकों से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना, टोल-फ्री नंबर और ईमेल से संपर्क करना। बीआईएस केयर मोबाइल एप उपभोक्ताओं को गुणवत्ता सुनिश्चित उत्पाद खरीदने में मदद, ठगी और नकली प्रमाण-पत्रों से बचाव, शिकायतों का त्वरित समाधान, गुणवत्ता नियंत्रण को लेकर जन-जागरूकता में वृद्धि, सरकारी मानकीकरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही में उपयोगी साबित होगी। यह एप गूगल प्ले स्टोर एवं ऐप्पल प्ले स्टोर दोनों पर नि:शुल्क उपलब्ध है।