बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारकर किया घायल

सरसावा [24CN]। थाना सरसावा क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाइवे पर गांव बिड़वी के पास ढाबे पर काम करने वाले एक युवक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया तथा ढाबे से बैटरा भी उठाकर ले जाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सरसावा पुलिस ने घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सरसावा क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाइवे पर गांव बिड़वी के पास स्थित ढाबे पर युवक उपेंद्र काम करता है। बताया जाता है कि बीती रात बाइक पर सवार होकर तीन युवक ढाबे पर पहुंचे तथा ढाबे पर काम करने वाले उपेंद्र को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर ढाबे के आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने ढाबे से बैटरा उठाने का भी प्रयास किया। सूचना मिलने पर एसपी देहात अतुल शर्मा व सीओ नकुड़ अरविंद सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तथा घायल युवक उपेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई थी।

Jamia Tibbia