बाइक सवार बदमाशों ढाबा संचालक को गोली मारकर हुए फरार
रामपुर मनिहारान [24CN]। कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रांतर्गत दिल्ली सहारनपुर हाइवे स्थित शाकम्भरी देवी ढाबे पर दिन निकलते ही बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने पॉलिथीन न देने पर ढाबा स्वामी को गोली मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ढाबा स्वामी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रांतर्गत गांव साढौली दूलीचंदपुर निवासी देवेंद्र सैनी पुत्र ज्योतिराम ने गांव के पास ही दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर शाकम्भरी देवी के नाम पर ढाबा खोल रखा है। बताया जाता है कि आज सुबह ढाबा स्वामी रविंद्र सैनी ढाबे पर मौजूद था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने रविंद्र सैनी से पॉलिथीन मांगी। रविंद्र सैनी के इनकार करने पर उन्होंने रविंद्र सैनी को गोली मारकर घायल कर दिया तथा फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने घायल रविंद्र सैनी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां समुचित उपचार न मिलने पर परिजन रविंद्र सैनी को निजी चिकित्सालय में ले गए। ढाबा स्वामी रविंद्र सैनी के बेटे चांद सैनी ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली रामपुर मनिहारान में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।