रोडवेज बस की चपेट मे आ जाने से बाइक सवार युवती की मौके पर मौत

  • दुर्घटना में मृतका का पिता भी हुआ घायल, घटना के बाद चालक फरार

देवबंद [24CN] : स्टेट हाइवे 59 पर रोडवेज बस की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि मृतका का पिता घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा तथा बस को कब्जे में लिया।मृतका के पिता ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी।

देवबंद क्षेत्र के ग्राम सैनपुर निवासी अशोक पुत्र रघुवीर अपनी 25 वर्षीय पुत्री रजनी के साथ बाइक द्वारा किसी काम से अपने गांव से देवबंद आ रहे थे।जब वह हाइवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट पहुंचे तो पीछे से आ रही रोडवेज बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में रजनी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अशोक घायल हो गया।

सडक दुर्घटना में रजनी की असमय मौत की सूचना जैसे ही उसके परिवार में पहुंची तो पूरे परिवार में मातम पसर गया तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
कोतवाल योगेश शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता अशोक की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है तथा पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।


विडियों समाचार