अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

- सहारनपुर में देहरादून नेशनल हाइवे पर हुए हादसे में मृतक व्यक्ति व क्षतिग्रस्त कार।
सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्रांतर्गत देहरादून नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित गति से आ रही कार की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार थाना बिहारीगढ़ क्षेत्रांतर्गत गांव शेरपुर निवासी 48 वर्षीय शिवकुमार के बेटे की शादी आगामी 25 नवम्बर को है। आज सुबह करीब आठ बजे शिवकुमार शादी के कार्ड बांटने के लिए अपनी बाइक पर सवार होकर देहरादून नेशनल हाइवे पर पहुंचा ही था कि तभी तेज से रफ्तार से आ रही मारूति स्विफ्ट कार ने उसकी कार में टक्कर मार दी जिस कारण शिवकुमार लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा तथा मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही बिहारीगढ़ थाना प्रभारी स. सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तथा मृतक शिवकुमार के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक शिवकुमार के परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ थोड़ी देर में नेशनल हाइवे पर एकत्र हो गई जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर वापस उनके घर भेज दिया।