ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत

ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत
  • सहारनपुर में जाटौल में सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति क्षतिग्रस्त बाइक।

देवबंद। कोतवाली देवबंद क्षेत्रांतर्गत गांव जटौल के समीप ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नागल क्षेत्रांतर्गत गांव जौला डिडोली निवासी 22 वर्षीय राहुल पुत्र रामकिशन राज मिस्त्री का काम करता था। बताया जाता है कि राहुल गांव मझौल से राज मिस्त्री का काम करके घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह जटौल गांव के गन्ना केंद्र पर पहुंचा तो अनियंत्रित होकर उसकी बाइक गन्ने की खाली ट्रैक्टर- ट्राली के नीचे जा घुसी जिससे राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही खेड़ा मुगल चैकी पुलिस ने घायल राहुल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि चार वर्ष पूर्व राहुल के बड़े भाई की भी दुर्घटना में मौत हो गई थी तथा राहुल की छोटी बहन गूंगी है। राहुल ही मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण रहा था। राहुल की दुर्घटना में मौत के कारण उसके घर में सन्नाटा पसरा हुआ है।