कार की टक्कर से बाइक सवार युवकों की मौत

नकुड़ [24CN] । क्षेत्र के सहारनपुर मार्ग पर वैक्सीन लगवाकर अपने घर लौट रहे बाइक सवार युवकों की कार के साथ भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव जलालपुर निवासी संदीप उर्फ नीटू पुत्र शक्ति व प्रीतम पुत्र रतिराम आज दोपहर के समय नकुड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए गए थे। वैक्सीन लगवाकर जब वह बाइक द्वारा अपने घर वापस लौट रहे थे तभी सहारनपुर-नकुड़ रोड पर सहारनपुर से जा रही कार की उनकी बाइक से जोरदार भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में संदीप उर्फ नीूट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल प्रीतम को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सैंटर रैफर कर दिया। हायर सैंटर ले जाते समय रास्ते में ही प्रीतम की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फंदपुरी प्रभारी दिवेश कुमार ने शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नकुड़ कोतवाली प्रभारी के. पी. सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उधर युवकों की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया।