जलभराव के लिए अधिकारी व पालिका चेयरमैन जिम्मेदार: बिजेन्द्र गुप्ता

जलभराव के लिए अधिकारी व पालिका चेयरमैन जिम्मेदार: बिजेन्द्र गुप्ता
  • शिक्षक नगर में बारिश के कारण हुए जलभराव के बारे में जानकारी देते बिजेन्द्र गुप्ता

देवबंद [24CN]: विगत कुछ दिनो से हो रही बारिश से जहंा पुरा शहर पानी पानी हो रहा है वही शिक्षक नगर में बारिश के कारण जलभराव हो जाने पर भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री बिजेंद्र गुप्ता ने रोष व्यक्त करते हुए जलभराव के लिए अधिकारियों व पालिका चेयरमैन को जिम्मेदार ठहराया है।

रविवार को प्रेस को जारी बयान में बिजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि शिक्षक नगर में रविार की सुबह हुई बारिश से पूर्व भाजपा नगराध्यक्ष गजराज राणा के मकान से आयकर कार्यालय, माननीय विधायक आवास के आगे तक दो से तीन फीट तक सड़क नहर मे तब्दील हो जाती है। उन्होने कहा कि सरायपीर जादगान, वृदांवन सिटी, वेद विहार, विवेक विहार, शिक्षक नगर से होते जंगल में जाने वाले नाले का गंदा पानी और गंदगी सड़क पर से होती हुई लोगों के घरों में घुस जाती है। जिसके कारण पैदल चलना तो दूर वाहन से जाना भी दुभर हो जाता है।

बिजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि यह हाल तब है जब शिक्षक नगर सड़क रेल वार्ड में 1 निर्वाचित और 4 मनोनीत सभासद, सत्तारूढ़ पार्टी के माननीय विधायक, नगर अध्यक्ष, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, नगर कमेटी के वर्तमान पदाधिकारी से लेकर पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी तक वार्ड में निवास करते है। उन्होने हा कि इसी तरह पूरे देवबंद नगर में बारिश के कारण जलभराव होने से आम आदमी का जीवन दूभर हो जाता है लेकिन इसके जिम्मेदार पालिका चेयरमैन और अधिकारियों पर कोई फर्क नही पडता, क्योकि कभी भी जिम्मेदारों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही होती है, सारा दोष सफाई कर्मचारियों पर डाल दिया जाता है।

उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार के चलते नगरपालिका के चेयरमैन और अधिकारी सरकार और जनता की मेहनत की कमाई को नगर विकास के नाम पर डकारते रहे है जो वर्तमान में भी जारी है। उन्होने कहा कि प्रत्येक वर्ष कागजों में नाले साफ होते है, ठेकेदार को भुगतान होता है, मगर नाले साफ नही होते और नगरवासियों को जलभराव से जूंझना पडता है।


विडियों समाचार