Bihar Politics: रालोसपा के बाद अब जाप को साफ करने में जुटे तेजस्‍वी, कई नेता आज थामेंगे राजद का दामन

Bihar Politics: रालोसपा के बाद अब जाप को साफ करने में जुटे तेजस्‍वी, कई नेता आज थामेंगे राजद का दामन

पटना :  बिहार की राजनीति में प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल तीसरे फंट के दलों को निशाना बना रही है। वैसी पार्टियां जो न तो राजद के साथ हैं और न भाजपा-जदयू के, उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगातार राजद में शामिल कराया जा रहा है। इसको लेकर लालू प्रसाद यादव  के छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव ने बकायदा अभियान छेड़ दिया है। उपेंद्र कुशवाहा के जदयू में शामिल होने से पहले उनकी पार्टी राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी  के नेता बड़ी तादाद में एक साथ राजद में शामिल हुए और अब राजद ने पप्‍पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी को अपना निशाना बनाया है। जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार सिंह उर्फ भोला एवं युवा जाप (JAP) के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पांडेय समेत कई नेता शनिवार को राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह दिलाएंगे सदस्‍यता

राजद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सभी को सदस्यता दिलाएंगे। राजद की सदस्यता लेने वाले जाप के अन्य नेताओं में संतोष कुमार शाही एवं केशव कुमार भी हैं, जो अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल होंगे। राजद के कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस दौरान पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी, राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक मेहता समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

काफी आक्रामक तरीके से काम कर रहा राजद

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से राजद लगातार अपनी रणनीति को आक्रामक बनाए हुए है। तेजस्‍वी यादव सहित दूसरे राजद नेता भी सरकार और भाजपा-जदयू पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इसके साथ बिहार की राजनीति में तीसरे फ्रंट की तरह काम कर रहे दलों के छोटे-बड़े नेताओं को तोड़कर अपने दल में शामिल करने का सिलसिला भी जारी है।

Jamia Tibbia