गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में एक्शन में बिहार पुलिस, एक आरोपी ढेर, STF ने एनकाउंटर में मार गिराया

गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में एक्शन में बिहार पुलिस, एक आरोपी ढेर, STF ने एनकाउंटर में मार गिराया

बिहार में हाल ही में कारोबारी गोपाल खेमका की पटना में उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजधानी में हुई इस घटना के बाद बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे। विपक्षी दलों ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला था। अब पुलिस ने गोपाल खेमका मर्डर केस में एक के बाद एक कई बड़े एक्शन लिए हैं। ताजा मामले में STF ने हत्या से जुड़े एक आरोपी विकास उर्फ राजा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।

कैसे मारा गया आरोपी राजा?

गोपाल खेमका मर्डर केस में मंगलवार को सुबह-सुबह बड़ी खबर सामने आई है। आरोपी विकास उर्फ राजा का एनकाउंटर हो गया है। जानकारी के मुताबिक, राजा ने ही खेमका की हत्या से जुड़े शूटर को हथियार दिया था। पटना के मालसलामी इलाके में STF की दबिश के दौरान राजा ने पुलिस पर फायरिंग की थी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में आरोपी राजा को मार गिराया गया।

शूटर गिरफ्तार, कितने की सुपारी मिली?

इससे पहले पुलिस ने गोपाल खेमका की हत्या में शामिल शूटर को भी गिरफ्तार किया था। शूटर की पहचान उमेश के तौर पर की गई थी। शूटर उमेश पटना सिटी का रहने वाला है। वह दिल्ली में विजय के नाम से रहता था। जानकारी के मुताबिक, गोपाल खेमका मर्डर केस में 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। शूटर को एक लाख रुपये एडवांस दिया गया था। शूटर 24 जून को दिल्ली से पटना आया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *